माननीय न्यायालय द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले के विरुद्ध 10000/-रू का जुर्माना

राजगढ़/ब्यावरा:– जिले में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के साथ साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिसके चलते थाना यातायात राजगढ़ पुलिस ने एक ऑटो जप्त कर वाहन चालक के विरुद्ध कार्यवाही की ।
बीते सप्ताह दिनांक वाहन चैकिंग के दौरान भगवती ढाबा राजगढ़ के सामने ब्यावरा तरफ से आ रहे ऑटो के चालक को रोका गया तभी पुलिस से अनरगल बाते करने लगा । ऑटो चालक हरिसिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुरा राजगढ़ शराब के नशे मे थे जिनका जिला चिकित्सालय राजगढ़ में मेडिकल चेकअप कराया गया जो शराब के नशे मे होना पाया गया ।
मौके पर वाहन चालक से उक्त वाहन को समक्ष पंचान जप्त किया गया एवं वाहन चालक के विरूद्ध धारा 185,एम.व्ही.एक्ट का इस्तगासा तैयार किया गया जो माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा 10,000/रू का जुर्माना किया गया l
*यातायात पुलिस द्वारा अपील की गई है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, शराब पी कर वाहन ना चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से बात ना करें एंव दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अवश्य पहने l*

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा