जिला प्रशासन द्वारा पचोर मे राजश्री एवं कमला पसन्द पान मसाला विक्रेता की दुकान पर छापा

जिला प्रशासन द्वारा पचोर मे राजश्री एवं कमला पसन्द पान मसाला विक्रेता की दुकान पर छापा

 

कम्पनियों के उत्पात असुरक्षित एवं अमानक पाये जाने पर जप्त किये गुटका पाउच,,,,

पचोर/राजगढ़ :– – जिला प्रशासन द्वारा पचोर में जेडी स्टोर पान मसाला विक्रेता की दुकान पर छापा राजश्री ओर कमला पसंद के 8 हजार पैकेट जप्त किये है इसकी अनुमानित किमत 10 लाख से अधिक है उक्त कार्यवाही अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर के मार्गदर्शन एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक द्वारा की गई निरीक्षण दल में जिला प्रशासन एवं औषधीय विभाग के कर्मचारी सम्मलित थे जिला प्रशासन द्वारा राजश्री एवं कमला पसन्द पान मसाला कम्पनियों के उत्पात असुरक्षित एवं अमानक पाये जाने पर व्यक्तियों द्वारा इसका सेवन करने से उल्टी, हायपर टेंशन, दिल का दौरा पड़ सकता है राजश्री पान मसाले के 3 सेम्पल एवं कमला पसन्द के 2 सेम्पल लिए गए है। उक्त सेम्पल लेब में भेजे जाएंगे और लेब की रिपोर्ट अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा