मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले 5000 की रिश्वत मांगने वाला गोलाखेड़ा का पंचायत सचिव निलंबित*

मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले 5000 की रिश्वत मांगने वाला गोलाखेड़ा का पंचायत सचिव निलंबित*

 

राजगढ़/ब्यावरा :– भ्रष्टाचार का चारागाह बन चुका राजगढ़ जिला आए दिन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बेनकाब होते जा रहे हैं अब तो हालात यह हो गये है की वैधानिक काम के बदले मे भी खुल्ले आम पैसे (रिश्वत) मांग रहे हैं हालांकि कलेक्टर एसपी और जिला पंचायत सीईओ जिम्मेदारी के साथ भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं मगर इसके बावजूद अधिकारी कर्मचारी बेलगाम बने हुए हैं हाल ही मे मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के बदले ₹5000 की रिश्वत मांगे जाने की शिकायत पर गोलाखेड़ा के पंचायत सचिव दिनेश साहू को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रीति यादव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि 9 फरवरी 2022 को गोलाखेड़ा पंचायत के श्री मांगीलाल पिता धन्ना 50 वर्ष ने उसके पुत्र बबलू की विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो जाने तथा आर्थिक सहायता हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के बदले पंचायत सचिव दिनेश साहू द्वारा 5000 रुपए मांगे जाने और रुपये नहीं देने पर मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित से की गई थी। उनके द्वारा शिकायत की जांच कर कारवाई करने के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जांच कराई गई । जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पंचायत सचिव दिनेश साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा