ब्यावरा/राजगढ़ :–.आज शाम को आचानक चले तेज आंधी तूफान के कारण पुराने एबी रोड स्थित मधुमिलन धागा फैक्ट्री के पास लगे ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई आग फैलते फैलते मधुमिलन फैक्ट्री में पहुंच गई। शाम को करीब सात बजे लगी आग ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया, जिसे काबू कर पाना मुश्किल हो रहा था। बाद में सूचना पर ब्यावरा, सुठालिया, पचोर और राजगढ़ सहित अन्य जगह की फायर ब्रिगेड मंगवाई गईं लेकिन आग इतनी तेज थी कि उस पर असर नहीं हुआ, और वह फैक्ट्री के अंदरूनी हिस्से में धीरे-धीरे कर पहुंच गई और धागे, सिंस्थैटिक मटेरियल, कपड़े इत्यादि में फैल गई। फैक्ट्री मैेजर आर. ओ. शर्मा ने बताया कि जैसे ही बिजली गुल हुई तो डीपी में धमका हुआ और आग फैल गई। शुरुाआत में फैक्ट्री के यूनिट नंबर एक में आग लगी, जिसका पूरा सामान, मशीनरी जलकर खाक हो गए। वहीं, दो नंबर यूनिट को बचाने के प्रयास देर रात तक जारी रहे।मैनेजर ने बताया कि फिलहाल बताया नहीं जा सकता कि आग से नुकसान कितना हुआ, हमारी प्राथमिकता फिलहाल आग पर काबू पाने की है। बता दें कि देर रात तक पुलिस, प्रशासन और फायर बिग्रेड लगी रही, आग को बुझाने के तमाम प्रयास जारी रहे।

