भोपाल/राजगढ़ :– पूर्व मंत्री एवं खिलचीपुर के विधायम प्रियवृत सिंह द्वारा 5 मार्च को राजगढ़ में सार्वजनिक सभा में जिला भाजपाध्यक्ष पर असत्य व फर्जी गंभीर आरोप लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व मंत्री के विरुद्ध बुधवार को भाजपाईयों ने राजगढ़ में कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को “मानहानि का प्रकरण दर्ज करने आवेदन सौंपा.
पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि 5 मार्च को राजगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संवाद कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री सिंह द्वारा जिलाध्यक्ष के विरुद्ध अपमानजनक एवं अभद्र टिप्पणी करते हुए अवैध वसूली का झूठा आरोप लगाया. कहा गया कि मुझे ऐसी खुफिया सोर्स से मालूम पड़ा है कि जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा ठेकेदारों से कहा गया कि 20-25 लाख की राशि एकत्रित कर दो तो एसी का ट्रांसफर करा देंगे. पूर्व मंत्री द्वारा सार्वजनिक तौर पर इस तरह के झूठे गंभीर आरोप लगाने से जिलाध्यक्ष को मानसिक प्रताड़ना पहुंची है. साफ-सुथरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. आवेदन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी एक संस्कारी, अनुशासित पार्टी है. पूर्व मंत्री द्वारा इस तरह गंभीर, झूठा आरोप लगाना काफी निंदनीय है. आवेदन में मांग की गई है कि पूर्व मंत्री के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाये.
इस मौके पर जिला भाजपा महामंत्री कैलाश सोनी, जगदीश पंवार, परमानंद वर्मा सहित पदाधिकारी, मोर्चा अध्यक्ष मौजूद रहे.

