विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों एवं छात्रों के कार्य की प्रशंसा की
ब्यावरा/राजगढ़ :–जनपद शिक्षा केंद्र ब्यावरा में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया जिसमें 12 जन शिक्षा केंद्र से हिंदी, गणित ,विज्ञान , के 108 स्कूल से सहायक शिक्षण सामग्री (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) कबाड़ से जुगाड़ थीम पर मेला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गायत्री जसवंत गुर्जर ,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव ,पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी,सुश्री रचना भार्गव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र यादव बीआरसी नागेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्जवलित व माला पहना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया व कार्यक्रम पश्चात अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया व छात्रों व शिक्षकों के कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की गई इसके पश्चात चयन कमेटी के माध्यम से प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए टीएलएम का चयन किया गया जिनको 14 मार्च 2022 को जिला स्तरीय मेले में उपस्थित होना है चयनित छात्र-छात्राओं के टीएलएम को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया समापन अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री अमित शर्मा राजू यादव चंदन जादौन सत्येंद्र सेंगर,गिरराज लववंशी बीआरसी नागेंद्र सिंह गुर्जर बीएसी ओम प्रकाश शर्मा,प्रमोद सक्सेना bac, मोहन लाल यादव bac, राकेश वत्स bac,अभिषेक दिक्षित bac, आशीष लोवानिया उप यंत्री, हरीश शिवहरे mis ,सुश्री सोना अवस्थी, सीमा गुप्ता भावना चौरसिया ममता रावत एवं समस्त 12 जन शिक्षा केंद्र के 24 जन शिक्षक व ब्यावरा विकास के शिक्षक शिक्षिकाएं एवम छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन किया गया।