शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शित किए ज्ञानवर्धक एवं शिक्षाप्रद मॉडल
राजगढ़ /मप्र :– विद्यालय की अनुपयोगी वस्तुओं के उपयोग से तैयार हिंदी, गणित और विज्ञान विषय की सामग्री के माध्यम से बच्चों को वैज्ञानिक और आधुनिक तरीके से विषय ज्ञान कराया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित राजगढ़ बी.आर.सी. अंतर्गत टी.एल.एम. मेले का आयोजन किया गया ।मेले में अवलोकन के बाद कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने कहा कि छात्रों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में होता है इसलिए शिक्षकगण छात्रों को आगे बढ़ने में सहायता करें । शिक्षक गण टीचिंग एवं लर्निग मिटेरियल मेले में प्रदर्शित अपने-अपने मॉडल अन्य विद्यालयों से भी साझा करें। बनाए गए मॉडल से पढ़ने वाले बच्चे अच्छे सीख और समझ सकेंगे। उनकी क्षमता में भी वृद्धि होगी। ‘‘कबाड से जुगाड‘‘ थीम अंतर्गत भाषा, विज्ञान और पर्यावरण तथा गणित विषय को खेल-खेल में सीखने एवं समझाने हेतु शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न मॉडल्स की प्रदर्शनी का अधिकारियों ने अवलोकन किया व सभी को अच्छे और खेल-खेल में सीखने वाले मॉडल्स प्रदर्शित करने पर बधाई भी दी ।
टी.एल.एम. मेले में 113 जनशिक्षा केन्द्रों के 117 विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान और पर्यावरण, धूम्रपान कितना नुकसानदेह, गणित, श्वसन तंत्र, हिन्दी भाषा, भौतिक विज्ञान से संबंधित शिक्षापद मॉडल प्रदर्शित किए गए। चयनित मॉडल को जिला स्तरीय टी.एल.एम. मेले में शामिल होने का अवसर मिला।