ब्यावरा मे रंग पंचमी पर विशाल जुलूस रंग और गुलाल से मचेगी होली ,धूमधाम से मनाया जाएगा त्यौहार

ब्यावरा मे रंग पंचमी पर विशाल जुलूस रंग और गुलाल से मचेगी होली ,धूमधाम से मनाया जाएगा त्यौहार

Spread the love

 

  • हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में निकलेगी गेर

ब्यावरा :– हिंदू उत्सव समिति द्वारा रंग पंचमी पर्व भव्य जुलूस निकालने का कार्यक्रम रखा गया है ज्ञात रहे कि बीते 2 सालों से कोरोना वायरस के कारण नगर में धार्मिक कार्यक्रम कार्यक्रम नहीं हो पाए थे। लेकिन इस बार हिंदू उत्सव समिति रंगपंचमी पर गेर निकालेगी जिसमें रंग गुलाल को पिचकारी मे भरकर उड़ाया जायेगा गेर के संयोजक जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि गेर सुबह 8:30 बजे शीतला माता मंदिर माता मंड मोहल्ले से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो होती हुई चिंताहरण हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी। जहां महाआरती की जाएगी हिंदू उत्सव समिति ने नगर के सभी समाज जनों से अपील की है कि रंग पंचमी की गैर जुलूस में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर त्यौहार को धूमधाम से मनाएं

राजगढ़ ब्यावरा