- *ब्यावरा में धूमधाम से मनाया रंग पंचमी का त्योहार डीजे की थाप पर रंग गुलाल लगाकर निकली युवाओ की टोलियों*
ब्यावरा/राजगढ़ :– कोरोना के चलते धार्मिक आयोजन प्रतिबंधित कर दिए गए थे मगर इस बार प्रतिबंध नहीं होने के कारण नगर मे रंगपंचमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया सुबह से ही लोग मस्ती के रंग में रंगे नजर आए रंगपंचमी की धूम घरों से लेकर बाजारों में खूब दिख रही थी हिंदू उत्सव समिति ने पूरे शहर में जुलूस निकाला हर तरफ रंग-गुलाल उड़ता नजर आया। हजारों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने सड़को को होली के रंगों से रंग दिया गेर के संयोजक जुगल किशोर अग्रवाल ने बताया, कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षो में जुलूस नहीं निकला था। इस बार रंगपंचमी पर अच्छा और बड़ा आयोजन किया गया है। टोलियां एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते और नाचते-गाते चल रही हैं। डीजे की धुन पर लोगों ने मस्ती के साथ जमकर डांस किया। इसके साथ ही नगर पालिका और निजी टैंकरों से हुरियारों पर रंग और गुलाल की बरसात की गई।
रंगपंचमी के मौके पर खासतौर पर भगवा गुलाल बरसाया गया। साथ ही जय श्रीराम और वंदे मातरम् के नारों का उद्घोष होता रहा। गैर शीतला माता मंदिर मातामंड मोहल्ले से शुरू हुई और फिर विभिन्न मार्गों से चिंताहरण हनुमान मंदिर पर पहुंची। जहां महाआरती की गई।
*पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था*
पुलिस ने भी रंगपंचमी त्यौहार को देखते हुए शहर के चप्पे-चप्पे पर ड्रोन कैमरे से नजर बना रखी हैं। एसडीओपी किरण अहिरवार ने कहा कि दो साल बाद निकलने वाले गेर कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनी हुई है। महिला सुरक्षा के विशेष इंतजाम है। माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

