पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश विकासखण्ड स्तर पर एक-एक डे-केयर सेंटर होंगे प्रारंभ

पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश विकासखण्ड स्तर पर एक-एक डे-केयर सेंटर होंगे प्रारंभ

 

*राजगढ़*–जिले के विकासखण्ड स्तर पर एक माह के भीतर वृद्धजनों, सेवानिवृत्तों एवं वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और हंसी-खुशी के पल बिताने के लिए एक-एक डे-केयर सेंटर पुनः प्रारंभ किये जायेंगे इस हेतु कलेक्टर हर्ष दीक्षित द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं करने दिशा-निर्देश जिला पेंशनर एसोसिएशन की सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को दिए है।
इस अवसर पर उन्होंने शहर के वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे-केयर सेंटर में मनोरंजन एवं विश्राम के लिए आवष्यक संसाधन एवं सुविधाएं जुटाए जाने के उद्देष्य से लीड बैंक प्रबंधन को जिले के समस्त बैंकर्स को सी.एस.आर. मद से सहयोग कराने के निर्देष भी दिए। इसके साथ वृद्धजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य की दृष्टी से तंदरूस्त रहने के लिए एक योगा शिक्षक को भी जिम्मेदारी सौंपने जिला शिक्षा अधिकारी को तथा पेंषनरों के लिए 10 दिवस में स्वास्थ्य शिविरर आयोजित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने केंसर पीडि़ता श्रीमति रेषम देवी पति श्री अमर सिंह बीकावत आर्थिक सहायता के आवेदन पर उपचार हेतु हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
बैठक में पेंषनधारक की मृत्यु होने पर बैंको द्वारा परिवार पेंषन के लिए नामांकित व्यक्ति का पुनः खाता खोलने और विलंब से परिवार पेंषन जारी होने की जानकारी पेंषनरों द्वारा दिए जाने पर कलेक्टर दीक्षित ने एल.डी.एम. को निर्देशित किया कि यदि पेंषनर का संयुक्त खाता है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो नियमानुसार परिवार पेंषन के नामांकित लाभार्थी का पृथक से खाता खोलने की आवश्यकता है, वे यह सुनिष्चित करें कि अनावष्यक पेंषनर अथवा उनके परिजन परेशान नही हो।
बैठक के प्रारंभ में पेंशनर संघ अध्यक्ष पं. श्री दिनेश नागर व्दारा प्रस्तुत पत्र पर कलेक्टर दीक्षित व्दारा अस्सी वर्ष से अधिक पेंशनरों को अतिरिक्त पेंशन राशि का भुगतान पीपीओ में दर्ज विवरण के आधार पर किये जाने एवं जिन पेंशनरों का ज्वाइट बैंक खाता पूर्व से संचालित है तो परिवार पेंशनर को ज्वाइंट खाते में ही पेंशन राशि का भुगतान यथाशीघ्र प्रारंभ कराये जाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर एवं एसबीआई बैंक मैनेजर को दिये गये।
उन्होंने निर्देषित किया कि पेंशनरों से जीवित प्रमाण पत्र लिये जाने के अगले माह में नियमित रूप से पेंशन राशि भुगतान किये जाए एवं बैंक से संबंधित पेंशनरों की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किये जाने के निर्देश दिये। सेवा निवृत्त पेंशनरों को समयमान वेतनमान का लाभ दिये जाने एवं समयमान वेतनमान की एरियर राशि के भुगतान एवं अन्य देय स्वत्वों के भुगतान शीघ्र कराये जाने हेतु भी उन्होंने संबंधित कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया।
बैठक में जिला कोषालय अधिकारी श्री रामजीलाल गोलिया व्दारा पेंशनर्स सदस्यों व्दारा बताई गई समस्याओं के निराकरण की बात कही गई। इस अवसर पर पेंषनर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा कलेक्टर श्री दीक्षित का पुष्पहारों एवं शाल श्रीफल से सम्मानित भी किया एवं अच्छी पहल के लिए धन्यवाद की ज्ञापित किया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री कमलचन्द्र नागर, जिला पेंशन अधिकारी श्री सुखपाल बेले. श्री राजेन्द्र जोशी, श्री जगदीश पिपलोटिया, श्री आर.सी. शर्मा, श्रीमति रश्मि तिवारी, श्री बैरागी, श्री राजेन्द्र सक्सेना, श्री महेश वर्मा एवं श्री अतिलास सोनी आदि उपस्थित थे।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा