विधायक ने किया वार्ड नंबर 8 में नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

विधायक ने किया वार्ड नंबर 8 में नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया

 

ब्यावरा/राजगढ़:– स्थानीय विधायक रामचंद्र दांगी ने वार्ड नम्बर 08 कृष्णपुरम कालोनी एवं सिकरवार होटल के पीछे नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया कांग्रेस नेता अर्पित शर्मा एवं रहवासियों द्वारा नाली नही होने से निवासियों आ रही समस्या से अवगत करवाया था जिस पर विधायक ने उनकी मांग के अनुसार विधायक निधि से दो लाख रुपये लागत की पक्की नाली निर्माण का कार्य आज से प्रारंभ किया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुषमा धाकड एवं पूर्व पार्षद कमलेश दिलीप शिवहरे , मंडलम अध्यक्ष यूनुस मोहम्मद , पूर्व न.पा. उपाध्यक्ष कैलाश कुशवाह , पार्षद ज्ञानु विजयवर्गीय,ओपी शिवहरे , फ़रीद अहमद , राजेश शिवहरे , राहुल चौहान , दुर्गेश सेन , अर्जुन रथोर , सोनू जाटव , रामनिवास पवार एवं अन्य कॉलोनी वासी उपस्थित रहे

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा