राजगढ़-गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही शाका जागीर के गुंडे का मकान किया ध्वस्त

राजगढ़-गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही शाका जागीर के गुंडे का मकान किया ध्वस्त

 

*राजगढ़* – एक व्यक्ति से गुंडागर्दी कर मारपीट कर वीडियो बनाने और वीडियो पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के संज्ञान पर आते ही उनके निर्देश पर शाका जागीर के सुनील उर्फ सन्नी पिता रामबाबू गुर्जर को आज सीकचों के पीछे कर दिया गया। साथ ही उसके द्वारा अवैध रूप से निर्मित मकान को भी जे.सी.बी. से ढ़हाकर समतल भूमि में परिवर्तित कर दिया गया। कुरावर के सुनील उर्फ सन्नी पिता रामबाबू गुर्जर का पुराना आपराधिक रिकार्ड है और उसके विरूद्ध विभिन्न अपराधों में विभिन्न धाराओं में चार प्रकरणा पंजीबद्ध है। उल्लेखनीय है कि जिले में पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के निर्देशन में गत दिनों गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सारंगपुर के एक अपराधी का 2 करोड़ रूपये से अधिक राशि का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया गया था, गुंडो की तख्ती रैली निकाली गई थी तथा उन्हें अपराध नही करने की शपथ भी दिलाई गई थी।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा