ब्यावरा:– स्थानीय विकास मंच के सदस्यों ने भाजपा के युवा नेता अमित शर्मा के नेतृत्व में नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कलेक्टर हर्ष दीक्षित को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि जिले का सर्वाधिक जनसंख्या वाला व दो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसा हुआ ब्यावरा शहर जो कि सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र मे जिले का केंद्र बिंदु कहलाता है जहां पर दर्जनों समस्या है जिसमें प्रमुख ड्रग्स अफीम और चरस जैसे नशीले पदार्थ का धंधा चरम सीमा पर है नगर में सड़कें बदहाल है नगर की नालियां कीचड़ गंदगी से भरी हुई है नगर पेयजल समस्याओं से जूझ रहा है 7 और 8 दिन में एक बार नल आते हैं शहर की जीवन दायिनी अजनार नदी कीचड़ गंदगी से सनी हुई है आदि कई समस्या बनी हुई है जिनका निराकरण करने के लिए स्थानीय विकास मंच के सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मांग की गई कि शीघ्र उक्त समस्याओं का निराकरण किया जाए।