किशनगंज/बिहार: सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत बुधवार को 12 वीं बटालियन के एसएसबी किशनगंज के सौजन्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलवाडी लोहागाडा में निशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया शिविर में सीमावर्ती क्षेत्र के फुलवाड़ी लोहागाडा कंचनबाड़ी सहित आस पास के गांव में निवासरत लोगों ने भाग लिया बटालियन मुख्यालय किशनगंज से आए असिस्टेंट कमांडेंट डॉ सुमित चौरसिया ने करीब 300 लोगों का निशुल्क इलाज कर उन्हे निशुल्क दवाइयां वितरित की गई साथ ही शिविर में कमांडेड सह पशु चिकित्सक डॉ विक्टो शाह ने स्थानीय पशुपालकों के करीब 400 गाय भैंस बकरियों का इलाज कर ठंड में दुधारी गायों और अन्य पशुओं के रख रखाव और बीमारियों से बचाव की जानकारी देते हुए उन्हें भी निशुल्क दवाईया दी गई शिविर मे डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार मीणा लोहागाडा पंचायत के मुखिया कृष्ण प्रताप सिंह सरपंच अर्जुन लाल यादव खनियावाद मुखिया शहजाद आलम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे शिविर को बनाने में डी कंपनी कंचनबाड़ी के इंस्पेक्टर राजेश कुमार राय के अलावा दर्जनों जवानों का योगदान रहा ।