*ब्यावरा/राजगढ़:* जिले में ऑपरेशन आवाज के तहत चाइल्डलाइन राजगढ़ एवं सिटी थाना पुलिस ब्यावरा की संयुक्त टीम द्वारा कन्या शाला ब्यावरा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस एवं चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श एवं असुरक्षित स्पर्श के बारे में बताया साथ ही pocso एक्ट एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी दी गई, एवं बालिकाओं से उनकी समस्याऐं जानी। संयुक्त टीम द्वारा बालिकाओं को 1098 एवं डायल हंड्रेड की जानकारी देते हुए बताया कि अगर कहीं भी समस्या हो या फिर आपको कोई परेशान करता हो या फिर किसी को संरक्षण की जरूरत हो या फिर देखरेख एवं सुरक्षा की जरूरत है ऐसी स्थिति में आप 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर या डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना दे सकते हैं कार्यक्रम ब्यावरा कन्या शाला स्कूल में राजगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम एवं ब्यावरा सिटी थाना पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया है सिटी थाना ब्यावरा से सब इंस्पेक्टर कोमल वर्मा एवं चाइल्डलाइन टीम से मनीष दांगी, रजनी प्रजापति के साथ ही स्कूल प्राचार्य एवं स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।