भोपाल में सड़क हादसों को रोकने और सड़क की सुरक्षा के लिए आईआरएडी एप्लीकेशन का प्रशिक्षण पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों को दिया गया। भोपाल के एनआईसी अधिकारी श्री कुलयश भोगल और रोलआउट मैनेजर श्रीमती भूमिका सिंह द्वारा पुलिस, ट्रांसपोर्ट, हाईवे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में ट्रैफिक जोनल एएसपी श्री संदीप दीक्षित सहित पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
श्री भोगल ने बताया कि आईआरएडी एप का पूरा नाम इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डेटाबेस है। ट्रेनिंग में सभी को एप से संबंधित जानकारी और इसे चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस ऐप का ड्राई रन टेस्ट चलाया जा रहा है और कुछ महीनों में इसका लाइव एप लांच किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आईआरएडी एप MORTH सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया जा रहा है। इसे NICSI और IIT MADRAS ने विकसित किया है। मोबाइल प्लीकेशन शुरुआती दौर में भारत के 6 राज्यों में लागू किया गया है जिनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक शामिल हैं। मध्यप्रदेश में 15 फरवरी से डेमो एप में ड्राई रन टेस्ट मध्यप्रदेश के 11 जिलों में शुरू किया गया है। यह एप एंड्राइड तथा आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#jansamparkbpl
#JansamparkMP