सारंगपुर मे फिर चला मामा का बुलडोजर ,,,,धारा 376 का फरार आरोपी सलमान का मकान किया जमीदोज

सारंगपुर मे फिर चला मामा का बुलडोजर ,,,,धारा 376 का फरार आरोपी सलमान का मकान किया जमीदोज

Spread the love

 

*सारंगपुर/राजगढ़:* कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार एवं मार्गदर्शन में आज 08 अप्रैल, 2022 को सारंगपुर में अपराधी सलमान पिता अजीज उम्र 31 वर्ष का सारंगपुर में 900 स्क्वायर फीट पर निर्मित मकान जिसकी अनुमानित कीमत 28 लाख है, को जेसीबी से जमीन्दोज़ कर दिया गया। सलमान के विरूद्ध विभिन्न अपराधों में आठ प्रकरण दर्ज है। इस आषय की जानकारी में अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश मोहन त्रिपाठी ने बताया कि सलमान शाजापुर जिले के ग्राम सलसलाई थाने में दर्ज 376 के प्रकरण में वांछित है और फरार है। आरोपी के एक और ठिकाने को नपा. प्रशासन की कार्यवाही में ध्वस्त कर दिया गया है।

राजगढ़ ब्यावरा