विहिप बजरंग दल ने दिया तहसीलदार को ज्ञापन, मातामण्ड मोहल्ले में अवैध कब्जों का मामला, आंदोलन का दिया अल्टीमेटम
ब्यावरा। स्थानीय मातामण्ड मोहल्ले में माता शीतला मंदिर के सामने हो रहे अतिक्रमण को लेकर शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने तहसीलदार महेंद्र प्रताप सिंह को ज्ञापन दिया और जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की। जल्द कार्रवाई नहीं होने की दशा में आंदोलन का अल्टीमेटम भी संगठन ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विहिप के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख मुकेश सेन, जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला मंत्री मांगीलाल गुर्जर, जिला संयोजक हर्ष तोमर, जिला सह कोषाध्यक्ष प्रिंस छाबड़ा, नगर कार्यवाह गोपाल दांगी, जिला गौरक्षा प्रमुख शैलेंद्र सिंह नरूका, प्रखंड मंत्री हिमांशु सोनी, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुशवाह, चंदन अग्रवाल, अमित शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, रवि बडोने, सुमित सोलंकी, सुरेश धनगर, राजू यादव, मयूर गुप्ता, चंदन जादौन, राम भील, मुकेश कुशवाह, अरुण दांगी, अखिलेश चौहान, उमेश गौड़ सहित विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।
टूटने के बाद फिर किया बेजा कब्जा-
मातामण्ड मोहल्ले में मंदिर के आसपास के अतिक्रमण को लेकर हिन्दू संगठनों के द्वारा कई सालों से आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश है। इस मामले में 133 के तहत एसडीएम कोर्ट में केस भी चल रहा है। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पहले अतिक्रमण के कुछ हिस्से को तोड़ दिया गया था लेकिन फिर बना लिया गया। इस मामले में तहसीलदार ने उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।