ये तो सब जानते हैं कि मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर लोगों में आते हैं. अंबानी परिवार एशों आराम की जिन्दगी जीता है. अंबानी परिवार का हर सदस्य महंगे शौक रखता है. बात करें मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की तो उन्हें महंगी चीजों का बहुत शौक है जिस वजह से वो हमशा चर्चा में रहती हैं. बात करें नीता अंबानी के पिने के पानी की या फिर उनकी कार कलेक्शन की हर चीज़ बहुत महंगी होती है. नीता अंबानी प्राइवेट जेट की मालकिन भी है. बता दें नीता अंबानी का कार कलेक्शन बहुत शानदार है. हाल ही में नीता अंबानी ने अपनी कार कलेक्शन में एक और 100 करोड़ की कार शामिल की है जिसकी खासियत जानकर हैरान हो जयेंगे.