*देहात पुलिस थाना ब्यावरा मे विहिप के जिला महामंत्री की मौत पर हंगामा,,,थाना स्टाफ को निलंबित करने पर अड़े विहिप नेता*

*देहात पुलिस थाना ब्यावरा मे विहिप के जिला महामंत्री की मौत पर हंगामा,,,थाना स्टाफ को निलंबित करने पर अड़े विहिप नेता*

Spread the love

 

मृतक के शरीर पर चोट के निशान देख भडके परिजन*
ब्यावरा/राजगढ़:* शहर के देहात थाना मे रविवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिला महामंत्री माँगीलाल गूजर की मौत को लेकर हंगामा खडा हो गया है।हंगामा की भनक लगते ही परिवार और विहिप नेता सहित कार्य कताओ का हुजूम लग गया। परिजनो ने पुलिस पर बिना करण थाने मे पांच घन्टे बैठाकर मारपीट करने का सीधा आरोप लगाया और पूरे थाना स्टाफ को निलंबित किया जाने की मांग की। वहीं मृतक माँगीलाल गूर्जर का शव अस्पताल के मरचुरी से उठाने के लिये भी इन्कार कर दिया गया था। हंगामे को देखते हुए थाना देहात पर पुलिस बल बुला लिया इस बीच विहिप पदाधिकारियों और पुलिस के बीच आरोपों का दौर चलता रहा।
एडिशनल एसपी ने बताया कि मृतक मांगीलाल गुर्जर का लखन गुर्जर और घनश्याम गुर्जर के पुत्रों के साथ पुराना विवाद था । किंतु ताजा इवैन्ट में पाईप चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर 8 आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । उन्होंने बताया कि थाने में लगे सीसीटीवी केमरा फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी
जनचर्चा है की देहात थाने मे पदस्थ पुलिस का कार्यकर्ता और परिजनों के प्रति व्यवहार गैर जिम्मेदाराना रहा कार्यकर्ताओं को मिलने नहीं देना और फिर पुलिस कर्मियों द्वारा फोन पर बेहोशी संबंधित सूचना दी जाना संदेह के घेरे में आ रहा है यह तो निष्पक्ष जांच के बाद ही पता चल पाएगा की असली दोषी कौन है,,,?
एडिशनल एसपी ने परिजन और विहिप नेताओ सहित कार्यकर्ताओं को निष्पक्ष जांच किए जाने का आश्वासन दिया,

राजगढ़ ब्यावरा