*राजगढ़/ब्यावरा:* शहर में बिना पार्किंग का शॉपिंग कंपलेक्स नहीं बनेगा निर्माणाधीन कांप्लेक्स को भी नोटिस दिया जायेगा और निर्मित कांप्लेक्स की अनुमति पत्र की भी जांच होगी और यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी यह निर्देश आज से 5 वर्ष पूर्व नगर पालिका सीएमओ इकरार अहमद को तत्कालीन कलेक्टर तरुण पिथोड़े द्वारा दिए गए थे मगर भ्रष्टाचार के चलते सारे नियम और निर्देश हवा में उड़ा दिये,,,,परिणाम नगर की जनता भोग रही है सुठालिया रोड सहित प्रमुख बाजार मे महिला बच्चे सहित आम जनता का पैदल चलना मुश्किल हो रहा है
सड़को पर जाम लगने का प्रमुख कारण नगर में दर्जनों शॉपिंग कांप्लेक्स का नियम विरुद्ध बिना पार्किंग के बनाए जाना । शॉपिंग कांप्लेक्स मालिको द्वारा निर्माण की मंजूरी के समय जो दस्तावेज नक्शा पेश किये गये थे वह फर्जी थे अगर नगर पालिका प्रशासन सड़को पर खड़े कांप्लेक्स की अनुमति पत्र में लगाए नक्शा के आधार पर जांच कर ले तो शहर की बिगड़ैल यातायात व्यवस्था में काफी हद तक सुधार हो जाएगा
नगर में सबसे ज्यादा सुठालिया रोड के हालात बहुत खराब है यदि कोई गंभीर मरीज सुठालिया रोड से होकर अस्पताल जाना चाहे तो उसे निकलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है सुठालिया रोड सहित मेन बाजार मे लगभग एक दर्जन शॉपिंग कांप्लेक्स बने हुए हैं जिनमे दर्जनों दुकाने है मगर पार्किंग किसी मे भी नही है जिसके कारण यातायात बाधित होता है रोड से गुजरने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहन से जाम की स्थिति पल पल बनती रहती है
*इनका कहना है*
नगर में जितने भी कांप्लेक्स बने हैं उनके अनुमति पत्र और शासन के द्वारा निर्धारित नियमों की जांच कर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी
*श्रीमती सुषमा धाकड़*
*नगर पालिका सीएमओ ब्यावरा*