ब्यावरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय शहीद कॉलोनी के द्वारा आज विश्व की प्रमुख आदरणीय परम श्रद्धा गुलजार दादी जी को आज सभी ईश्वरी परिवार की ओर से भोग स्वीकार कराया गया इसके पश्चात दादी जी की प्रतिमा के सामने दीप जलाकर सभी ने पुष्पमाला से श्रद्धा सुमन अर्पित किया और सभी ने अपना भाव विभोर श्रद्धांजलि समर्पित की ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने का कि हमारी दादी सबसे ऊंची हंसती थी जिसने अपना जीवन इस संसार को सुंदर बनाने में और सभी के जीवन को गुलदस्ते के समान निखारने में अपना सर्वस्य समर्पित कर दिया और हम सबको जीवन की सत्य राह पर चलना सिखाया उनका यह समर्पण जीवन हमारे लिए स्मरणीय रहगा ऐसी दादी को शत-शत नमन करते हैं वंदन करते हैं इस मौके पर डॉ अशोक अग्रवाल जी तथा ईश्वरी परिवार के सभी भाई बहनों उपस्थित रहे