एसडीएम,तहसीलदार,नायब तहसीलदार को बताई चुनाव की बारीकियां

Spread the love

*आर.ओ , ए.आर.ओ ,कंप्यूटर ऑपरेटर का चुनाव संबंधित प्रशिक्षण संपन्न*

 

आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आर. ओ, ए.आर.ओ ,कंप्यूटर ऑपरेटर को प्रशिक्षण में चुनाव की बारीकियां बताई ।
14 नगरी निकाय के आ.रो ने इस प्रशिक्षण में संपूर्ण चुनाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की ।
चुनाव में लेखा सामग्री प्राप्त करना ,ईवीएम संबंध में ,आ .रो के कर्तव्य इन के संबंध में प्रशिक्षण में विशेषकर चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण में एसडीएम सारंगपुर, राजगढ़, ब्यावरा, खिलचीपुर व सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहें ।
स्थानीय निर्वाचन नगरी निकाय के यह है आर.ओ, ए.आर ओ.नगर पालिका राजगढ़ के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निग आफीसर रहेगे, श्रीमती रोशनी वर्धमान सहायक रिटर्निग आफीसर रहेगी। नगर पारिषद खुजनेर के निर्वाचन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ सुश्री पल्लवी वैद्य और श्री शम्भू सिंह, मीणा रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे।
नगर पालिका ब्यावरा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यावरा सुश्री निधि सिंह और महेन्द्र पाल सिंह किरार रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे। नगर परिषद सुठालिया के लिए प्रभारी तहसीलदार सुठालिया श्री भूपेन्द्र कैलाषिया और श्री कुलदीप सिंह जादौना लखनवास रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे।
नगर पालिका/परिषद नरसिंहगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ श्री अमन वैष्णव और श्री प्रताप सिंह अजनार मलावर रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे। नगर परिषद कुरावर के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान और श्री विकास रघुवंषी रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे।
नगर परिषद बोड़ा के लिए प्रभारी तहसीलदार नरसिंहगढ़ श्री राजन शर्मा और सुश्री किरण धाकड़ बोड़ा रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे। नगर परिषद तलेन के लिए प्रभारी तहसीलदार सारंगपुर श्री सौरभ वर्मा और श्री रामाकांत चौकसे तलेन रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे।
नगर परिषद पचोर के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्रभ् जूही गर्ग और श्री ए.आर. चिरामन पचोर रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे। नगर पालिका/परिषद सारंगपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर श्री राकेष मोहन त्रिपाठी और श्री प्रदीप भार्गव पाडल्यामाता रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे।
नगर परिषद खिलचीपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खिलचीपुर श्रीमती नेहा साहू और श्री मोहित सीनम सण्डावता रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे। नगर परिषद छापीहेड़ा के लिए तहसीलदार राजगढ़/नजूल श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे और श्री सुश्री रिया जैन छापीहेड़ा रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे।
नगर परिषद जीरापुर के लिए तहसीलदार जीरापुर श्री अषोक सेन और श्री अरविन्द दिवाकर जीरापुर रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे। नगर परिषद माचलपुर के लिए नायब तहसीलदार भोजपुर श्री सौरभ शर्मा और श्री नवीन चन्द्र कुम्भकार माचलपुर रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी रहेगे ।।

राजगढ़ ब्यावरा