*ब्यावरा/राजगढ़:* संस्था एक प्रयास भारत एवं आजाद अध्यापक संघ जिला राजगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आज 16 अप्रेल शनिवार को रात्रि 8बजे से नपा काम्प्लेक्स पीपल चौराहे पर रखा गया है। कार्यक्रम में जिलाधीश महोदय एवं जिला पुलिस अधीक्षक महोदय करेंगे शिरकत।
अनेक प्रान्तों से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों को सुनने का पहली बार मिलेगा मौका।
इस अवसर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को भी किया जाएगा सम्मानित।
आमंत्रित कवियों में सुप्रसिद्ध कवयित्री ममता वाणी आगरा गीत ग़ज़ल, कुन्दन काशीपुरी छत्तीसगढ़, चैतराम अज्ञानी लखनवी, हेमन्त कुमावत जयपुर, हास्य सम्राट राजेन्द्र चौहान पुष्प भोपाल, हास्य सम्राट रवि चतुर्वेदी कटनी, हास्य सम्राट महेन्द्र पंवार माणिक पुणे महाराष्ट्र, मंच संचालक फिल्म गीतकार राजू चौरसिया इन्दौर, शायर खलील कुरैशी राजगढ़, राजेन्द्र खत्री साहिल, फिल्म एसोसिएशन सदस्य गीतकार गोपाल दुस्तर, आदि काव्यपाठ करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित शहर के गणमान्य नागरिक,समाज सेवी, राजनेता, साहित्यकार, विशेष कर आसपास ग्रामीणों के कवि सम्मेलन श्रोताओं से विनम्र अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कवि सम्मेलन का आनंद ले।