*आज अक्षय तृतीया पर करे ये उपाय, धन की देवी लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, दूर होगी दरिद्रता*
*अक्षय तृतीया का पर्व अत्यंत शुभ माना गया है. इस दिन ये उपाय करने से जीवन में धन की कमी दूर होती है. लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं*
अक्षय तृतीया के पर्व को बहुत ही श्रेष्ठ माना गया है. मान्यता है कि ये इतना शुभ दिन होता है कि इसमें शुभ कार्य करने के लिए पंचांग देखने की भी अवश्यकता नहीं पड़ती है. अक्षय तृतीया का पर्व धन की देवी लक्ष्मी जी से भी जुड़ा हुआ है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व दान-पुण्य के कर्म के लिहाज से बहुत उत्तम होता है. हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए पुण्य कर्मों का क्षय कभी नहीं होता.
पौराणिक मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया का व्रत हर साल वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को होता है. इस साल यह 3 मई 2022 को है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन स्वर्ण और चांदी खरीदना शुभ माना गया है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर स्वर्ण खरीदने से यह पीढ़ियों तक बढ़ता है. कहा जाता है कि इसी दिन सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ भी हुआ था. इसके अलावा द्वापर युग का समापन भी हुआ था.
अक्षय तृतीया पर इन चीजों का दान करना होता है शुभ
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी व्यक्ति जिसे मदद की जरूरत है उसे देवता व पितरों के नाम से जल, कुंभ, शक्कर, सत्तू, पंखा, छाता फलादि का दान करना चाहिए. ऐसा करना बहुत ही शुभ फलदायी होता है. ऐसा करने से लक्ष्मी माता बहुत खुश होती हैं और भक्त के घर में मां लक्ष्मी स्वयं चलकर आ जाती हैं. इस दिन जल से भरा हुआ घड़ा, शक्कर, गुड़, बर्फी, सफेद वस्त्र, नमक, शरबत, चावल, चांदी का दान भी किया जाता है.
पितरों का करें प्रसन्न
आज के दिन देवता व पितरों के नाम से दान देने पर अक्षय पुण्य लाभ की प्राप्ति होती है और महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. इसी दिन अर्थात अक्षय तृतीया के दिन दस महाविद्या में नवमी महाविद्या मातंगी देवी का प्रार्दुभाव हुआ था.
पितृदोष दूर होता है
इस दिन पूजा करते समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर अक्षत चढ़ाना चाहिए. इससे पितृदोष से मुक्ति मिलती है. इसके अलावा पितृदोष निवारण के लिए पितरों को तर्पण देना बहुत लाभदायक होता है. इस दिन पितरों के नाम से पिंडदान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. घर परिवार के कष्ट दूर होते हैं. यदि आपके घर में पितृ दोष है तो पिंडदान के अलावा पितरों की मुक्ति के लिए गीता के 7 वें अध्याय का पाठ करें और प्रभु नारायण से पितरों को मुक्ति देने की प्रार्थना करें