
*गुना रोड के जोगी पुरा टोल प्लाजा पर फायरिंग-फास्ट टैग काम नहीं कर रहा था, गुस्साए लोगों ने की मारपीट, इंदौर से कुंभराज की ओर जा रहे थे वाहन*
ब्यावरा/गुना-ब्यावरा फोर लेन के जोगीपुरा टोल प्लाजा के पर टोल टैक्स की राशि लेन देन के मामले मे विवाद इतना बड़ गया की चाकू से लेकर बंदूक तक चल गई जानकारी के अनुसार मंगलवार अलसुबह इंदौर की और से बरात के दो वाहन कुंभराज की और आ रहे थे। दोनों टोल पर आकर रुके, जहां पता चला कि उनके फाॅस्टैग काम नहीं कर रहे, उसमें राशि नहीं है। इसे लेकर टोल प्लाॅजा के कर्मियों ने राशि मांगी, इसे लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से पहले लात-घूसे चले। फिर वाहन में सवार लोगों ने चाकू और टाॅमी से टोल कर्मियों पर हमला कर दिया। हमला देख टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारी ने फायरिंग कर दी, इससे हमला करने वाले लोग तीतर-बितर हो गये। गंभीर चोटें आने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।

