राजगढ़/ब्यावरा :– आंकाक्षी जिला राजगढ़ के मद्देनजर ‘‘शिक्षा में गुणत्तामक सुधार एवं नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन‘‘ पर केन्द्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव, अपर कलेक्टर कमलचन्द्र नागर, जिला शिक्षा अधिकारी बी.एस. बिसौरिया, डी.पी.सी. इन्दौरिया, डाईट प्राचार्य विक्रम सिंह राठौर एवं बी.ई.ओ., बी.आर.सी. सहित 100 से अधिक जिले के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।
आयोजित कार्यशाला में शिक्षा में गुणत्मक सुधार एवं नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु 22 प्रतिभागियों ने गतिविधियों पर आधारित शिक्षण, आधुनिक तकनीकि के उपयोग, सामुहिक शिक्षण प्र्रबंधन आदि विषयों पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए पॉवर प्वाइंट पर प्रजेन्टेंशन दिया।
आयोजित कार्यशाला में मनीश शर्मा ए.डी.पी.सी. द्वारा ई-राईजिंग पर, बालकृष्ण त्रिपाठी उ.मा.वि.मण्डावर द्वारा नेतृत्व विकास पर, मनमोहन विश्वकर्मा मा.वि. गेहुखेडी द्वारा समय प्रबंधन एवं षिक्षण में तकनीकि का उपयोग पर, श्रीमति ममता शर्मा प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुरा खिलचीपुर द्वारा गुणवत्ता पूर्ण प्राथमिक शिक्षा पर, श्रीमति रजनी शर्मा शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. ब्यावरा द्वारा छात्रो का व्यक्तित्व विकास पर, श्री अनिल पुष्पद माडल उ.मा.वि. जीरापुर द्वारा केरियर काउसलिंग पर, श्रीमति सुषीला शर्मा कन्या.उ.मा.वि. राजगढ़ द्वारा शाला स्वच्छता पर, श्रीमति पूर्णिमा सोनी शा. स्कूल. पीपलबेह द्वारा जीवन कौशल पर, रमाकांत पाण्डे उ.मा.वि. भोजपुर द्वारा प्रयोगशाला का सुदृढ़ीकरण उपयोग पर, सुश्री बबीता मिश्रा माडल स्कूल सारंगपुर द्वारा स्कूल प्रबंधन पर, श्रीमति इंद्रा कुषवाह हाईस्कूल ढकोरा द्वारा सेकेण्डी षिक्षा में एक्टिविटि बेस लर्निंग पर, जी.के. दुबे जनपद शिक्षा केन्द्र ब्यावरा द्वारा नई शिक्षा नीति एवं उनका क्रियान्वयन पर, श्रीमति आरती चौबे सहायक शिक्षक पांजरी द्वारा प्राथमिक षिक्षा में षिक्षक का सक्रिय सहभागिता पर, श्रीमति नसीम शेख हाईस्कूल झंझापुर द्वारा विषम परिस्थितियों में स्कूल प्रबंधन एवं छात्रों की नियमित उपस्थिति पर, शीतल कोसरवाल जनपद शिक्षा केन्द्र राजगढ़ द्वारा स्कूल शिक्षा में तकनीकि प्रबंधन पर, श्रीमति पुष्पाजंली शर्मा मा.वि.बेरसिया द्वारा माध्यमिक स्तर पर एक्टिविटि बेस लर्निंग पर, श्रीमति अर्चना शर्मा प्राथमिक विद्यालय आदलहेडा द्वारा प्राथमिक स्तर हिन्दी भाषा की समझ पर, श्रीमति पुजा पंवार प्राथमिक विद्यालय बडबेली द्वारा आदर्श प्राथमिक विद्यालय पर, श्रीमति मिश्रा बालिका छात्रावास सारंगपुर द्वारा छात्रावास प्रबंधन पर महेष त्रिवेदी जिला राजगढ़ द्वारा शालाओं में योगशिक्षा पर, हाकिम खान मा.वि.खारचाखेडी द्वारा माध्यमिक षिक्षण में षिक्षण सामग्री का उपयोग पर, नरेन्द्र राठौर माध्यमिक शिक्षक द्वारा शिक्षण में सामुदायिक सहभागिता पर तथा हितेन्द्र नागर उ.मा.वि. मलावर द्वारा मूलभूत सुविधा हेतु सामुदायिक सहाभागिता पर केन्द्रित पॉवार प्वॉइट पर प्रजेन्टेशन दिया तथा शिक्षा गुणवत्ता के लिए विद्यालय में किए गए नवाचारों को बताया।