*राजगढ़:* नगर पालिका की लापरवाही,पुलिस के लिए बन रही मुसीबत, महिला के साथ मारपीट को लेकर, दो धाराओं में मामला दर्ज
राजगढ़/ब्यावरा:– नगर पालिका परिषद राजगढ़ की अनदेखी व लापरवाही के कारण सड़के गलियों का रूप धारण करती जा रही है सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर गुमराह पूर्ण जवाब दिया जा रहा है जिसके कारण अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले बुलंद है ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है शासकीय नाली व सड़क के उपर गणेशराम साहू द्वारा पड़ोस में रहने वाले राजेंद्र चौरसिया के मकान के आगे पक्का अतिक्रमण कर दुकान बना रखी है जिसको हटाये जाने की शिकायत राजेंद्र चौरसिया द्वारा समय समय पर नगर पालिका राजगढ़, सीएम हेल्पलाइन, एसडीम राजगढ़ से की गई मगर नपा प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ।
आज सुबह श्रीमती समता बाई अपने मकान पर तराई करने आई उसी समय गणेशराम साहू आया और उसने पूर्व में की गई शिकायत को लेकर महिला श्रीमती समता के साथ अभद्र शब्दों का उपयोग कर मारपीट व धक्का-मुक्की की गई जिससे उसको चोट आई है साथ ही आगे शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। परेशान और पीड़ित महिला राजगढ़ थाने पर आई, मामले की गंभीरता व चोट के निशान को देखते हुए थाना प्रभारी उमेश यादव ने तत्काल महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया व गणेश राम साहू के खिलाफ दो धारा 323 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
वही नगरपालिका सीएमओ गुप्ता को चाहिए की प्रधानमंत्री आवास के निर्माण मे बाधक बन रहे अतिक्रमण रूपी दुकान को हटाई जाए ताकि मकान का निर्माण कार्य पुरा हो सके ।
*इनका कहना है
महिला की शिकायत पर दो धाराओं में मामला दर्ज किया गया शीघ्र आगे कार्रवाई की जाएगी
*उमेश यादव
थाना प्रभारी राजगढ़
*इनका कहना है
अतिक्रमण स्थल का निरीक्षण एवं दस्तावेजों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
*श्री रवि गुप्ता
*नगरपालिका अधिकारी राजगढ़*

