ब्यावरा पुलिस को मिली सफलता रेकी का रुपयों से भरा बैग छीनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आए गिरफ्त में

ब्यावरा पुलिस को मिली सफलता रेकी का रुपयों से भरा बैग छीनकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आए गिरफ्त में

Spread the love

 

पत्रकार वार्ता में एसपी प्रदीप शर्मा ने किया खुलासा 

ऑपरेशन “राजगढ़ आई” के तहत लगाये गये सीसीटीव्ही की मदद से लगातार 112 कैमरों की निगरानी कर आरोपीयो को किया चिन्हित*

*आरोपीगणो से घटना मे लूटा गया मशरूका 50 हजार रूपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त*

*बुजुर्ग एवं असहाय व्यक्तियो को टारगेट करने वाली गेंग का सरगना अशोक है शातिर अपराधी*

*मुख्य आरोपी द्वारा वर्ष 2018 मे भी इसी प्रकार असहाय बुर्जुग महिला के साथ की गई घटना भी कबूली*

 

ब्यावरा/राजगढ़:–ब्यावरा क्षेत्रांतर्गत चित्रांश स्कूल के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा एक किसान के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था तभी मामला संज्ञान में आते ही जिले की पुलिस टीम हरकत में आ गई और ब्यावरा एवं उसके आस-पास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया और मोटरसाइकिल वाहन से आए तीन लुटेरों की तलाश प्रारंभ की गई। बाईक सवार लुटेरे भी इतने शातिर थे की कच्चे रास्ते और पगडण्डियों के सहारे भागने में सफल हो गये परन्तु पुलिस का सर्चिंग अभियान नहीं रूका और आखिरकार कडी मेहनत और तकनीकी सहायता के जरिये आरोपियों को गिरफतार कर ही लिया गया।

सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं अप्रत्याशित घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित आरोपीयों को उनके अंजाम तक पहुंचाने हेतु जिला पुलिस कप्तान द्वारा अपनी टीम का कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन कर जिले मे घटित कई सम्पत्ति संबंधी अपराधों का खुलासा किया जा रहा है। वहीं
ब्यावरा शहर क्षेत्र में घटित की बडी घटना पर तत्परता से संज्ञान लेकर पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा जी (भापुसे) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद के नेतृत्व एवं एसडीओपी ब्यावरा श्रीमति नेहा गौर के निर्देशन में थाना प्रभारी राजपाल सिहं राठौर एवं उनके थाने सहित जिले की तकनीकी सायबर सैल को मिलाकर एक टीम का गठन किया।

फरियादी ने थाने पर उपस्थित होकर अपने साथ हुई घटना का वृतांत सुनाया जिस पर थाना ब्यावरा शहर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 244/2022 धारा 379 भादवि इजाफा 392 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया, दरअसल मोटर साइकिल पर सवार कुछ बदमाशों ने दिनांक 30.04.2022 को ग्राम खाकरा तेजा के किसान विजय सिहं सौध्या के साथ अपराध कारित किया था अज्ञात लुटेरे उक्त किसान का रूपयों से भरा बैग छीनकर ले गए थे।

राजगढ़ ब्यावरा