आएसएस के संघ शिक्षा वर्ग में शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण ले रहे प्रान्त भर के शिक्षार्थी

आएसएस के संघ शिक्षा वर्ग में शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण ले रहे प्रान्त भर के शिक्षार्थी

Spread the love

 

संविधान के हिन्दू ह्रदय विषय पर प्रदर्शनी का शुभारंभ

ब्यावरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक मध्यभारत के प्रान्त संघ शिक्षा वर्ग का शुभारंभ 15 मई को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ। मंगलवार को संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख श्री शिवराम जी समदरिया एवं मध्यभारत प्रांत के प्रांत कार्यवाह श्री यशवंत जी इन्द्रपुरकर द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। संविधान के हिंदू हृदय विषय को लेकर प्रदर्शनी को बड़े ही अच्छे तरीके से सजाया गया है। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में डॉ. हेडगेवार के जीवन चरित्र को भी शामिल किया गया है। संघ शिक्षा वर्ग में शिक्षार्थी पूर्ण मनोयोग से शिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षार्थी की दिनचर्या 4:15 से प्रारंभ हो जाती है और रात्रि 10:00 बजे तक चलती है।

शारीरिक और बौद्धिक प्रशिक्षण ले रहे शिक्षार्थी-

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस प्रशिक्षण वर्ग में मध्यभारत प्रांत के 299 शिक्षार्थी प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। यह सभी शिक्षार्थी तय दिनचर्या के अनुसार शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य संघ के कार्यकर्ताओं को शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से मजबूत करना एवं समाज के उन्नयन में भागीदार बनाना है। सभी शिक्षार्थी शारीरिक प्रशिक्षण में खेल, योग, व्यायाम आदि गतिविधियों का प्रशिक्षण ले रहे हैं। साथ ही बौद्धिक प्रशिक्षण में चर्चा, संवाद एवं प्रबोधन की माध्यम से शिक्षार्थी लाभांवित हो रहे हैं।

जीवन मंत्र राजगढ़ ब्यावरा