जन समस्या निवारण शिविर के दौरान बोले जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव
राजगढ़/मप्र:–इन दिनों जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव लगातार विकास कार्यों का लोकार्पण कर रहे हैं। यदि पिछले 3 दिन की बात करें तो 200 से ज्यादा कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण प्रभारी मंत्री के माध्यम से किया जा चुका है। जिसमें खिलचीपुर जीरापुर राजगढ़ नरसिंहगढ़ और ब्यावरा जैसे ब्लॉक के कार्य शामिल हैं।
इसी कड़ी में वह जन समस्या निवारण शिविर में राजगढ़ भी पहुंच रहे हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग भी अपनी समस्या बताने उनके सामने जा रहे हैं। राजस्व से जुड़ी हुई समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाए। इसको लेकर मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कोई भी आवेदक परेशान ना हो उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गिरदावर, पटवारी, तहसीलदार सुन ले। यदि किसी ने भी बदमाशी की तो यही सस्पेंड करते हुए टांग कर जाएंगे। उन्होंने कहा किसी भी योजना के लिए गरीब परेशान ना हो। लोगों की समस्याओं का निराकरण करें किसी तरह की बदमाशी ना की जाए, यदि कोई ऐसा करता है तो यह बहुत गलत बात है। क्योंकि सरकार लगातार विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए लगातार नई नई योजनाएं चला रही है। इस दौरान सांसद रोडमल नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलबर यादव, पूर्व विधायक अमर सिंह यादव सहित कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत प्रीति यादव, एसडीएम जूही गर्ग व कई नेता मौजूद थे।