ब्यावरा/राजगढ़:–भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग आरक्षण के साथ चुनाव कराने का जो संकल्प लेकर चली थी. उस पर न्यायालय ने अपनी मुहर लगा दी है. न्यायालय के फैसले अनुसार अब प्रदेश में पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव पिछड़ा वर्ग आरक्षण के साथ होंगे.
न्यायालय के इस निर्णय से भाजपा सहित पिछड़ा वर्ग में अपार उत्साह है. स्थानीय पीपल चौराहा पर आतिशबाजी करु भाजपाईयों ने खुशी का इजहार किया. अपने उद्बोधन में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी आरक्षण के साथ ही चुनाव कराने का संकल्प लिये हुए थे. उनके द्वारा सच्चे मन से किए प्रयासों को आज सफलता मिली है..
ध्येय वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की भाजपा
सरकारों द्वारा सबका साथ, सबका विकास को लेकर काम किया है. भाजपा सरकार ने सभी वर्ग का मान, सम्मान बढ़ाया है. सभी की चिंता की है, जबकि कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण न हो इस हेतु हर संभव प्रयास किए, लेकिन भाजपा ने सच्चे मन से काम किया है. जिसका परिणाम भी अच्छे आये है. उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोंने ने बताया कि कार्यक्रम को जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव सहित भाजपा पदाधिकारी वक्ताओं ने संबोधित करते हुए अपना प्रभावी उद्बोधन दिया इस अवसर पर अरविंद शर्मा, ओम छय्या, दिपकमल शर्मा, सविता तायल, लखन दांगी, चंदन अग्रवाल, पवन कुशवाह, सुमित सौलंकी, कंचन सोनी,राजू यादव , अजय ठाकुर, चंदन जादौन, दिलीप भार्गव, राम भील, रामगोपाल शर्मा, यशवंत राजपूत, शंकर अहिरवार, राजकुमारी चौहान, मनोज राजपूत, ओमप्रकाश प्रजापति, रामबाबू प्रजापति, आमीर हुसैन सहित भाजपा नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे. संचालन पुलकित साहू ने किया. जिले के सभी 20 मंडल पर भाजपाईयों ने ओबीसी आरक्षण के आये निर्णय पर सबका साथ, सबका विकास भाजपा का मुख्य खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी.