जीरापुर:बारात पर पथराव करने वाले आसमाजिक तत्वों के घरों पर चला मामा का बुलडोजर

जीरापुर:बारात पर पथराव करने वाले आसमाजिक तत्वों के घरों पर चला मामा का बुलडोजर

Spread the love

 

9000 वर्गमीटर शासकीय भूमि कराई गई अतिक्रमण से मुक्त

जीरापुर/राजगढ़:– आज से 3 दिन पहले एक दलित की बारात पर असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने वाले 21
आरोपियों में से 18 के विरूद्ध चले मामा के बुलडोजर ने हड़कंप मचा दिया कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार गत दिनों 17 मई, 2022 को वार्ड क्रमांक-4 शीतला माता मंदिर क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के बारात में पथराव करने वाले 21 आरोपियों में से 18 आरोपियों द्वारा 9,000 वर्गमीटर शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को राजस्व, पुलिस एवं नगर परिषद जीरापुर द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से ढ़हा दिया गया।
तहसीलदार जीरापुर श्री चिरामन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार अतिक्रमण से मुक्त कराई शासकीय भूमि की अनुमानित की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक है। शेष चिन्हित अतिक्रमणों को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

राजगढ़ ब्यावरा