कलेक्ट नीरज कुमार सिंह ने सभी एस.डी.एम. व तहसीलदारों को निर्देष दिए कि जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए मास्क अनिवार्य है। इसकी जागरूकता के लिए पुनः रोको टोको अभियान चलाए और जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाए उन पर जुर्माना रोपित किया जाए।
* प्रतिदिन लक्ष्य से कम लगे
80 प्रतिषत लोगो को वैक्सीन*
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लम्बित पत्रों की समीक्षा के उपरांत कोरोना वैक्सीनेशन की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान लक्ष्य से कम वैक्सीनेशन पाए जाने पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, एस.डी.एम., तहसीलदार व जनपद सी.ई.ओ. से सवाल जवाब किए।
कलेक्टर ने निर्देष दिए कि प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप वैक्सीनेशन हो इसकी जिम्मेदारी सामूहिक रूप से उपरोक्त सभी अधिकारियों की है। उन्होने लोगो को समझाइष देकर जागरूकता के साथ लोगों को वैक्सीनेशन केन्द्र तक लाने की व्यवस्था करें।
* बुजुर्गो को घर बैठें मिलेगा राशन *
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देष दिए कि शासन की मंषानुसार जिले के वृद्ध, असाहय और निःषक्त जन को घर बैठे राषन उपलब्ध कराए जाने के निर्देषों पर अमल करें। उन्होने कहा कि सभी उचित मूल्य की दुकाने अधिकांश समय खुली रहे इसकी की व्यवस्था करें।