राजगढ़/ब्यावरा:– कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी हर्ष दीक्षित द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन कार्य निर्बाध रूप से सम्पन्न कराने की दृष्टि से जिले के समस्त पेट्रोल-डीजल पंप संचालकों को आदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने पेट्रोल-डीजल पंप पर हर समय (24 घंण्टे) पेट्रोल 1000 लीटर तथा डीजल 2000 लीटर रिजर्व स्टॉक उपलब्ध रखे। इसके साथ ही उन्होंने स्टॉक की जानकारी प्रतिदिन संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं जिला आपूर्ति अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के सहायक-कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए है। इस आषय का जारी आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

