
भोपाल। मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग ने एमपी नगरीय निकाय चुनाव-2022 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंचायत चुनाव के साथ होंगे नगरीय निकाय चुनाव होंगे। चुनाव दो चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को डाला जाएगा। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 13 जुलाई को होगा। पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को आएगा। वहीं दूसरे चरण का रिजल्ट 18 जुलाई को जारी किया जाएगा। चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही शहरी इलाकों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को एक जून तक चुनाव कार्यक्रम घोषित करने का समय दिया था। इसके कारण बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की घोषणा की।

