
राजगढ़/ब्यावरा :– नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 की घोषणा उपरान्त 01 जून, 2022 से जिले के समस्त नगरीय निकायों की राजस्व सीमा में धारा 144 तथा आदर्श आचरण संहिता लागू की जा चुकी है। जिसका अनुपालन सभी स्तरों पर किया जा रहा है। राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि वे अपेक्षित सहयोग प्रदान करें। यह अपील कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन श्री हर्ष दीक्षित ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक की।
बैठक में बताया गया कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में विभिन्न प्रक्रिया को नियत समय में सजगतापूर्वक सम्पन्न करने की दृष्टि से कार्यों का विभाजन करते हुए 25 नोडल अधिकारी एवं उनके सहयोगी नियुक्त किए गए हैं। निर्वाचन की कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से 5-8 मतदान केन्द्रों पर सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु जिला नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न नगरीय निकायों में जागरूकता दलों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य सतत रूप से किया जाएगा। निर्वाचन की सूचनाएं साझा करने 24 घंटो सातों दिवस क्रियाशील जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम की स्थापना कलेक्ट्रेट अधीक्षक कक्ष में की गई है। जिसका दूरभाष नम्बर 07372-255365 है।
निर्वाचन के इच्छुक व्यक्तियों द्वारा नाम निर्देशन के लिए प्ररूप-3 में सभी पदों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। पार्षद पद के लिये मध्यप्रदेश नगरपालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम-24 (क) के तहत आपराधिक पूर्ववृत्त, आस्थियां, दायित्वों तथा शैक्षणिक अर्हता घोषित करने के सम्बन्ध में निर्धारित प्ररूप में शपथ-पत्र दो हस्ताक्षरित अतिरिक्त प्रति के साथ देना अनिवार्य है। म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 35 के अनुसार नगर पालिका/नगर परिषद के शोध्यों का बकाया न होने के सम्बन्ध में अदेय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा विद्युत कम्पनी का बकाया न होने सम्बन्धी अदेय प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
आरक्षित वर्ग का सदस्य होने की स्थिति में मध्यप्रदेश शासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगी। अतः अदेय प्रमाण पत्र जारी करने के लिए इन स्थानों पर पृथक से काउण्टर तैयार किए जाएं।
इस अवसर पर बताया गया कि चुनाव मोबाईल एप नगरीय निकाय आम निर्वाचन हेतु गूगल प्ले स्टोर से चुनाव मोबाईल एप डाउनलोड कर उसके माध्यम से मतदाता सूची में नाम सर्च करना, अभ्यर्थी की जानकारी एवं चुनाव परिणाम की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। यह एप केवल एंड्रॉयड प्लेफोर्म पर ही चलेगा। वर्णक्रम का निर्धारण देवनागिरी के स्थान पर अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार किया जाएगा। अतः सभी अभ्यर्थियों से उनके अंग्रेजी नाम की स्पेलिंग प्राप्त की जाएगी।
बैठक में निर्देशित किया गया कि मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कराने आम निर्वाचन हेतु स्थापित मतदान केन्द्रों का आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रस्तावित सेक्टर अधिकारियों से भौतिक सत्यापन शीघ्र कराया जाकर आयोग के निर्देशानुसार भौतिक सत्यापन कर आई.ई.एम.एस. पर उसकी प्रविष्टि जिला मुख्यालय/रिटर्निंग ऑफिसर स्तर पर रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कराई जाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित द्वारा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को मतदान के लिए मतदान दलों को सामग्री वितरण स्थल एवं संग्रहण स्थल का चिन्हांकन करने एवं वहां पर आवश्यक सुविधाएं पानी, छाया, बिजली, माइक, टेन्ट, बेरीकेटस, काउण्टर इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा चाय एवं स्वल्पाहार हेतु स्वयं के व्यय पर मतदानदल कर्मी को उपलब्ध कराने हेतु सामग्री वितरण एवं संग्रहण स्थल के नजदीक उपयुक्त स्थान पर दुकानें लगाने हेतु दुकानदारों को प्रेरित करने निर्देशित किया। ताकि मतदान से जुड़े अधिकारी कर्मचारी स्वयं के व्यय पर चाय, स्वल्पाहार भोजन क्रय कर सके।
बैठक में मौजूद राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्वारा विद्युत विभाग से अदेय प्रमाण पत्र के इच्छुक व्यक्तियों को अदेय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में समस्या बताई गई। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीक्षित द्वारा विद्युत मण्डल को नियमानुसार अदेय प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु निर्देश जारी करने अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया।
बैठक के प्रारंभ में नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम एवं जिला निर्वाचन कार्यक्रम (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण, सम्पत्ति विरूपण, धारा-144 अंतर्गत जारी प्रतिबंद्धात्मक आदि जारी आदेषों की जानकारी अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गई।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कमलचन्द्र नागर सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद रहे।

