प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता संभालने के 8 साल पूर्ण होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद ने गिनाई उपलब्धि,,,,
ब्यावरा/राजगढ़:– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज शिवानी होटल में जिले के सांसद रोडमल नागर ने पत्रकार वार्ता में कहां की आज से आठ साल पूर्व जब नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री का दायित्व संभाला था उस दौरान देश के सामने अनेक प्रकार की चुनौतियां खड़ी थी. इन चुनौतियों का मुकाबला करते हुए श्री मोदी ने देश को दुनिया में अग्रिम पंक्ति में खड़ा कर मान-सम्मान बढ़ावा. कोविड जैसी महामारी का मुकाबला करते हुए आठ साल में देश ने कितनी तरक्की की यह सबके सामने है उन्होंने कहा कि जब श्री मोदी ने सत्ता संभाली थी उस समय हमारे सामने कई विकट जटिल समस्याएं सामने थी. कोरोना महामारी का मुकाबला ही नहीं किया अपितु इससे बचाव हेतु देश में स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण कराकर लोगों को वैक्सीन लगवाई. वह वैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीनों से कहीं अधिक कारगर साबित हुई, वहीं नहीं अन्य देशों को भी वैक्सीन उपलब्ध कराई.
*कई अहम फैसले लिए, दुनिया ने लोहा माना*
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किया है प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कई ऐसे फसले लिए जिन्होंने दुनिया को चौका दिया है. आज दुनिया ने भारत का लोहा माना है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, राम मंदिर निर्माण सहित अन्य ऐसे एतिहासिक निर्णय लिए वो असंभव से लग रहे थे
*कल्याणकारी योजनाओं से मिला लाभ*
पूर्ण प्रधानमंत्री द्वारा उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं लाई गई जिनसे आमजन को काफी लाभ, मदद मिली है. खासकर गरीब तबके महिलाओं को इन योजनाओं का काफी लाभ मिला है।
सांसद श्री नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में राजगढ़ जिले ने भी विकास की ऊंचाईयों को छुआ है. मोहनपुरा, कुंडालिया आदि अनेक डेमों के निर्माण, आदि अनेक योजनाओ का लाभ जिले को मिला है.
प्रेस वार्ता के दौरान जिला भाजपाध्यक्ष दिलवर यादव, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के सहा प्रभारी नारायण सिंह सालरियाखेड़ी, बालचंद दांगी उपस्थित रहे. जिला मीडिया प्रभारी रवि बड़ोने द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए आभार माना तथा क्षेत्रीय सांसद श्री नागर द्वारा अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान जिले को दी गई सांगातों. विकास निर्माण कार्यों को लेकर पार्टी की और से धन्यवाद ज्ञापित किया.

