मकान खाली कराने को लेकर विवाद, बीच-बचाव करने गई महिला पर जानलेवा हमला

मकान खाली कराने को लेकर विवाद, बीच-बचाव करने गई महिला पर जानलेवा हमला

ब्यावरा/राजगढ़:–शहर के काजी बाग अकबर कॉलोनी में मकान खाली कराने को लेकर मकान मालिक और किरायादार के बीच विवाद के दोरान बीच-बचाव करने आई महिला ने दोनों पक्ष को लड़ाई से दूर करने का प्रयास किया इसी दौरान महिला पर 4 लोगों ने ईट पत्थर लाठी पटिया मार कर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, फरियादी आमीन के आवेदन पर ब्यावरा शहर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, आरोपी, हाफिज शाहिद पिता, रज्जाक खान , सालेहा पति शाहिद खान , साजिद खान पिता, रशीद खान , शबाना ,पति साजिद खान , इन चारों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं मामले की गंभीरता से विवेचना की जा रही है, महिला का सिविल हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है सुधार ना होने से सिविल हॉस्पिटल से घायल महिला को सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है, साथ ही घायल महिला का एक 8 वर्षीय बेटे पर भी आरोपियों ने पत्थरों से हमला किया था जिससे 8 वर्षीय मासूम भी जख्मी हुआ है,

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा