वतन सबसे ऊपर मौका मिले तो शहीद भी हो जाना — सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन

वतन सबसे ऊपर मौका मिले तो शहीद भी हो जाना — सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन

Spread the love


ब्यावरा / दाऊदी बोहरा समाजर के 53वें धर्मगुरु हिज़ होलीनेस सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का शुक्रवार को ब्यावरा आगमन हुआ । पूरे ब्यावरा शहर में फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया। सैयदना साहब ने शुक्रवार की शाम को समाज वासियों के घरों में क़दम मुबारक करे और उसके बाद आपने समुदाय की बैठक के लिए चूड़ी गली स्तिथ ज़ैनी मस्जिद पहुंचे जहां आपने समुदाय के लोगो को कदम बोसी के शरफ से नवाज़ा ! देर रात सैयदना साहब बांडी खाली के पास शिरपुर वालो के यहा आराम के लिए पधारे ।
शनिवार 04 जून को आपने बोहरा समाज के लोगो को सुबह 11 बजे ज़ैनी मस्जिद में अपने आध्यात्मिक प्रवचनों से नवाज़ा आपने अपने प्रवचन में कहा की देश के लिए अगर मर मिटना भी पड़े तो पीछे मत हटना और हमेशा ईमान पर कायम रहना ।

*शराब को आपने बताया डायन*
अपने प्रवचन के दौरान सैयदना साहब ने कहा की शराब एक डायन होती है जो पूरे घर को खा जाती है इससे बोहरा समाज के साथ साथ सभी संप्रदाय को इससे दूर रहने का आह्वान किया

*कोई तुम्हारा बुरा करे तो तुम उस पर अहसान करना*

सैयदना साहब ने फरमाया की नफरत का जवाब प्रेम देना क्युकी प्रेम का इस दुनिया में कोई सानी नहीं है । आपने कहा की कोई तुम्हारा बुरा करे तो उसका अच्छा ही नहीं उस पर अहसान नाकी उससे बदला लेने की ठान लेना

*ब्यावरा शहरवासियों ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल*

प्रबुद्ध जनों को आशीर्वाद देते हुए आपने कहा की इसी तरह सद्भाव शांति और अमन से रहने वाला ब्यावरा शहर मुझे बहुत ही अच्छा लगा । यहां अन्य धर्म के लोगो ने बोहरा समाज के लोगो को अपने घरों में लेजाकर विश्राम एवं जलपान कराया और पूरी शिद्दत के साथ समाज जनो का एवं सैयदना साहब का अभिनंदन किया कार्यक्रम पर बताते हुए, ब्यावरा मे समाज के जनसंपर्क समन्वयक ने कहा, “हम भाग्यशाली महसूस करते हैं कि सैयदना साहब ने इस क्षेत्र का दौरा किया है। सैयदना साहब पड़ोसी इलाक़ो का भी दौरा करेंगे”
सैयदना साहब ने प्रदेश के साथ साथ पूरे देश के लिए अमन चैन की दुआ की यात्रा के दौरान सैयदना साहब समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत की । उनके कल्याण के बारे में पूछताछ की और उनके सामाजिक-आर्थिक विकास के मामलों पर गौर किया । विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सरकारी अधिकारियों , गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम आपने बांडी खाली स्तिथ बुरहानी वर्कशॉप पर किया ।जहां आपने ब्यावरा के साथ पूरे देश की तरक्की के लिए दुआ की।” बैठक में विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार, पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव , प्रसिद्ध सर्जन डा़ँ जेके पंजाबी, एडीजी , समाजसेवी सुरजीत अजमानी , भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा , सांसद प्रतिनिधि गोपाल बादशाह , पार्षद ज्ञानू विजयवर्गीय , पत्रकार सहित बोहरा समाज के नागरिक गण उपस्थित रहे । सैयदना साहब बड़े पैमाने पर देश-विदेश के शहरों में जहाँ दाऊदी बोहरा समाज रहते हैं, वहा समुदाय के सामूहिक विकास का निरीक्षण करने के लिए यात्रा करते हैं, और समाज, प्रदेश और देश की प्रगति के लिए प्रयास करते है। आपने शाम को गुना की ओर प्रस्थान किया ।

भोपाल