मेरा वार्ड – मेरा अधिकार
ब्यावरा/राजगढ़:–नगरीय निकाय चुनावों को लेकर दोनों ही पार्टियों में दावेदारों की कतारें लगी हुई है आरक्षण के बाद जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही हैं वैसे वैसे तस्वीर साफ होती जा रही है जिले में भाजपा जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त हैं इसको बरकरार रखने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष पूरे जिले में पार्टी के योग्य कर्मठ इमानदार जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट का दावेदार बता रहे हैं जिलाध्यक्ष दिलवर यादव का साफ कहना है सभी नगर पालिका नगर पंचायत मैं जीतने वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाएगानगरीय निकाय चुनाव को लेकर ब्यावरा में होड़ मची हुई है कई नेता सुरक्षित वार्डो गली मोहल्ले की सड़के नाप रहे हैं भाजपा की ओर से कई टिकट के दावेदार ऐसे भी हैं जो अपने वार्ड को छोड़कर अन्य वार्डों में दावेदारी पेश कर रहे हैं जन चर्चा है कि अध्यक्ष पद हेतु प्रमुख दावेदारों में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता जिसमें जगदीश पवार अनिल चौरसिया रवि बड़ौने और कांग्रेस की ओर से विष्णु दांगी डॉक्टर भारत वर्मा पूनम मेवाडे सहित कई अन्य नेता हैभाजपा की ओर से प्रत्येक वार्ड मे दावेदार की कतार लगी हुई है विचार मंथन चल रहा है दावेदारों में सामंजस्य बैठाने का प्रयास किया जा रहा है जो सफल भी हो रहा है वही कांग्रेस में दावेदारों की संख्या कम है मगर जिताऊ प्रत्याशी ज्यादा नजर आ रहे हैंअब देखना यह है कि भाजपा और कांग्रेस किस योग्य चेहरे को टिकट देकर नवाजती है

