समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

राजगढ़/mp:–म0प्र0 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के मद्देनजर नियुक्त प्रेक्षक सेवानिवृत्त आई.ए.एस. श्री राजेन्द्र सिंह ने कहा है कि शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन के सम्पन्न कराने के लिए पारदर्शिता से कार्य हों। मतदान निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाए तथा निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता का सभी पालन करें, यह संबंधित अधिकारी सुनिष्चित करें। प्रेक्षक श्री सिंह पंचायत निर्वाचन की तैयारी एवं व्यवस्थाओं को लेकर जिले में नियुक्त रिटर्निंग आफीसरों, सेक्टर आफीसर, नोडल आफीसर एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकरी श्री कमल चन्द नागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनकामना प्रसाद एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त सभी रिटनिंग आफीसर, सेक्टर आफीसर, नोडल आफीसर सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।
इस अवसर पर प्रेक्षक श्री सिंह ने कहा कि अनुवभागीय अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी उम्मीदवारों के साथ नाम वापसी के बाद बैठक आयोजित करें। उन्होंने जाति, धर्म अथवा समुदाय के नाम वोट नहीं मांगने, निर्वाचन के लिए प्रचार-प्रसार हेतु धार्मिक स्थलों का उपयोग नहीं करने और न हीं किसी पर व्यक्तिगत चारित्रिक आक्षेप की समझाईश देने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने हेतु सभी को स्पष्ट करने के निर्देश दिए कि वोट के लिए लालच देनें और आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने वालों के विरूद्व एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी।
उन्होंने कानून एवं व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व की शिकायतों वाली पंचायतों और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखे एवं संबंधितों के विरूद्व समुचित कार्यवाही करें।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी जन निष्पक्ष रहे। उनकी निष्पक्ष्ता जमीनी स्तर पर दिखे भी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में समस्त व्यवस्थाएं एवं आवश्यक सुविधाएं संबंधित अधिकारी सुनिश्चित रखे। उन्होने निर्वाचन के कार्य तीव्रगति से त्रुटि रहित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के प्रारंभ में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकरी श्री कमल चन्द नागर ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय आम निर्वाचन को दृष्टिगत रखने हेतु जारी आदेश क्रियान्वित गतिविधियों की जानकारियों से प्रेक्षक श्री सिंह को अवगत कराया गया।

