किसान दुग्ध उत्पादन बढ़ाए ,हम देंगे भरपूर कीमत – आयुक्त भोपाल संभाग

Spread the love


पचोर में दुग्ध उत्पादन समितियों के पदाधिकारियों का सम्मेलन संपन्न

राजगढ़
भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादा के अध्यक्ष व सचिवों का सम्मेलन जिले के पचोर कस्बे में स्थानीय रेड कारपेट होटल परिसर में संपन्न हुआ । सम्मेलन में आयुक्त भोपाल संभाग श्री कविंद्र कियावत, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह तथा दुग्ध सहकारी संस्था के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के के सक्सेना तथा दुग्ध समितियों के सचिव व अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
आयुक्त एवं अध्यक्ष दुग्ध संघ भोपाल श्री कियावत ने उपस्थित अध्यक्ष एवं सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि दुग्ध संघ सरकारी नहीं सहकारी संस्था है । यह आप सभी की है। इसको पूरी क्षमता के साथ चलाना आप सभी की जिम्मेदारी हैं । आप संघ के प्लांट को पूरी क्षमता से चलाएं । भरपुर दुग्ध उत्पादन करें । बढ़ी हुई कीमत स्वतः ही मिलेगी । उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ इस वर्ष तीन करोड मुनाफे की राशी संघ के सभी सदस्यों में समानुपात रूप से इसी महीने वितरित करेगा । उन्होंने कहा कि प्लांट की क्षमता 5 लाख 50 हजार लीटर प्रतिदिन की है, किंतु दूध की आवक तीन लाख 50 हजार लीटर ही है । जिससे खर्चा अधिक आ रहा है । जब भरपूर क्षमता से प्लांट चलेगा, तो अच्छा मुनाफा सभी सदस्यों को होगा।
सम्मेलन में दुग्ध संघ के सीईओ श्री सक्सेना ने संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दुग्ध संघ द्वारा नियमित भुगतान किया जा रहा है । दुग्ध संघ द्वारा पशु दाना कीमत भी ₹16 से घटाकर ₹14 प्रति किलो की गई है । इस दौरान किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने की मांग की । उन्होंने कहा कि निजी संस्थाएं अधिक दाम दे रही हैं। आयुक्त द्वारा इसके जवाब में बताया कि दुग्ध संघ द्वारा 3 करोड रुपए लाभांश बोनस के रूप में दिया जाएगा, जिससे दुग्ध उत्पादकों को अतिरिक्त लाभ होगा । इस दौरान स्व- सहायता समूह की महिलाओं को संस्था से जोड़ने, दुग्ध उत्पादक किसानों को केसीसी बनाकर देने आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई ।
सम्मेलन में एसडीएम सारंगपुर श्री त्रिपाठी, सीईओ जनपद सारंगपुर, तहसीलदार, केंद्रीय जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ,दुग्ध संघ के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे ।

दुग्ध समितियों के सदस्यों को मिलेगी 3 करोड़ की बोनस राशि

नरसिंहगढ़ दुग्ध संस्था में हुआ समितियों के सदस्यों का सम्मेलन

राजगढ़

मध्य प्रदेश का भोपाल सहकारी दुग्ध संघ सरकारी नहीं सहकारी संस्था है ।
इसमें जो मुनाफा होता है । वह इससे जुड़े सभी समितियों के सदस्यों को मिलता है । इस वर्ष 3 करोड रुपए की राशि शीघ्र ही सभी सदस्यों में वितरित की जाएगी । यह बात आयुक्त भोपाल संभाग तथा अध्यक्ष भोपाल सहकारी दुग्ध संघ श्री कविंद्र कियावत ने नरसिंहगढ़ के दुग्ध शीत केंद्र में आयोजित दुग्ध सहकारी संस्थाओं के अध्यक्षों व पदाधिकारियों की बैठक में कहीं । इस दौरान कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, एसडीएम श्री अमन वैष्णव, एसडीएम ब्यावरा सुश्री निधि सिंह ,मुख्य कार्यपालन अधिकारी भोपाल दुग्ध संघ श्री केके सक्सेना ,संघ के पदाधिकारी गण तथा अन्य जन उपस्थित रहे ।
आयुक्त द्वारा उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि दुग्ध उत्पादन के लिए विशेष प्रयास करें । महिला स्व-सहायता समूह को महिलाओं को से जोड़ें पुराने सदस्य जो समितियों से हट गए हैं उन्हें पुनः सक्रिय करें । उन्होंने इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर दुग्ध उत्पादकों के पशुओं का निशुल्क उपचार करने एवं इसी दौरान समितियों में सदस्यों को जोड़ने की बात कही । उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ द्वारा नियमित भुगतान की व्यवस्था की गई है । समितियों के सदस्यों को ऋण देने के लिए खंड और जिला स्तर पर बैंकर्स के साथ कलेक्टर चर्चा करेंगे और किसानों को आसानी से ऋण मिल सके इसकी व्यवस्था करेंगे ।
दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि नरसिंहगढ़ में 104 समितियां के 3496 सदस्य हैं, ब्यावरा में 136 समितियां के 4025 सदस्य है,राजगढ़ में 40 समितियों के 1295 सदस्य हैं । इस प्रकार जिले में कुल 280 समितियों में 8816 सदस्य हैं ।
जिले में वर्तमान में इनका 97,760 लीटर दूध प्रतिदिन संग्रहित किया जा रहा है, जिसकी औसत फैट 6 रूपये 80 पैसे हैं ।
इस दौरान समितियों के सदस्यों ने प्रश्न किए, जिनके निराकरण हेतु आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । कार्यक्रम के अंत में दुग्ध संस्था नरसिंहगढ़ के अधिकारियों द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।।

राजगढ़ ब्यावरा