नगर पालिका परिषद् ब्यावरा के निर्वाचन में मतदान हेतु ई.वी.एम. मशीनों का कमीशनिंग कार्य आज

नगर पालिका परिषद् ब्यावरा के निर्वाचन में मतदान हेतु ई.वी.एम. मशीनों का कमीशनिंग कार्य आज

Spread the love

ब्यावरा/राजगढ़:–रिटर्निंग ऑफीसर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकारी ब्यावरा ने बताया कि राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद पद का निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों से कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के तहत नगर पालिका परिषद् ब्यावरा के निर्वाचन में मतदान हेतु प्रयुक्त होने वाली ई.वी.एम. मशीनों का कमीषनिंग कार्य 01 जुलाई, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से नेताजी सुभाषचंद्र बोस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ब्यावरा में प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने इस अवसर पर पारदर्षिता के उद्देष्य से कार्य प्रारंभ होने से कार्य समाप्ति तक उपस्थित रहने का भी आग्रह राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से किया है।

राजगढ़ ब्यावरा