कलेक्टर के निर्देश पर सी.ई.ओ.जिला पंचायत की कार्रवाई
राजगढ़/खिलचीपुर:–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायत अंतर्गत सरंपच पद के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने, दायित्वों के निर्वहन में उदासीनता बरतने, आदेशो की अवहेलना करने तथा निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने के कारण तीन शासकीय सेवकों को तत्काल प्रभाव से सेवाएं समाप्त कर दी गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति प्रीति यादव द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पपड़ेल जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री दुर्गेश पारीक, ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत बावड़ीखेड़ा जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री कमल सिंह तथा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत दूंदाहेड़ी जनपद पंचायत खिलचीपुर श्री शिवपाल दांगी द्वारा अपनी-अपनी माताजी एवं रिश्तेदार सरपंच पद प्रत्याशी के प्रचार करने तथा आदर्श आचरण संहिता का उल्लघंन करने की शिकायतों की जांच में पुष्टि होने पर सेवांए समाप्त कर दी गई है। इस आषय का जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील किया गया है।