
ब्यावरा/राजगढ़:-ज्योति कान्वेन्ट स्कूल ब्यावरा के बाहर लगने वाले जाम के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ब्यावरा कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ब्यावरा श्री संजय उपाध्याय, थाना प्रभारी ब्यावरा श्री राजपालसिंह राठौर, प्रभारी बी.ई.ओ. ब्यावरा श्री बी.एल. शाक्यवार, प्रभारी बी.आर.सी.सी. ब्यावरा श्री हेमन्त शाक्यवार, प्राचार्य ज्योति कान्वेन्ट स्कूल ब्यावरा श्री ज्योसी मैथ्यू उपस्थित रहे। स्कूल की छुट्टी के समय लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये कार्यवाही किये जाने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि ज्योति कान्वेन्ट स्कूल प्रबंधन अपने एक व्यक्ति को थाना प्रभारी ब्यावरा को ट्रापिक मैनेजमेन्ट के लिये उपलब्ध करायेंगे। जो कि स्कूल की छुट्टी के समय वहाँ पर तैनात रहेंगे। सुदामा नगर में सी.एम.ओ. को एनाउन्स कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि वे एनाउन्स के माध्यम से वहाँ के निवासियों को सूचित करें कि कोई भी व्यक्ति अपने निजी वाहन बाहर सड़क पर खडे नहीं करेंगे एवं बिल्डिंग निर्माण से संबंधित मटेरियल आम सड़क पर नहीं डालेंगे। पुलिस प्रशासन स्कूल की बाउण्ड्री के बाहर सामने परमानेन्ट एवं अनाधिकृत रूप से खड़े रहने वाले वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करेगा। ज्योति कान्वेन्ट स्कूल एवं उसी मार्ग पर स्थित अन्य स्कूलों के समय में 15 मिनट का अन्तराल रखा जायेगा। ताकि एकसाथ भीड़ एकत्रित न होने पाये। इस हेतु बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी.सी. को निर्देशित किया गया कि वह संबंधित स्कूलों को इस हेतु निर्देशित करें। ज्योति कान्वेन्ट स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि उनके पूर्व समय 02ः30 बजे पर जो सम्पूर्ण बच्चों कक्षा 3 से 12 तक को एकसाथ छोड़ा जाता था, में परिवर्तन किया जाकर कक्षा 3 से 5 के बच्चों को 02ः00 बजे एवं शेष कक्षा 6 से 12 के बच्चों को 02ः30 बजे छोड़ा जायें। ज्योति कान्वेन्ट स्कूल के गेट के ठीक सामने वाले रास्ते को स्कूल की छुट्टी के समय आमजनों के आवागमन हेतु पूर्णतया प्रतिबंधित किया जाएगा। उनके वैकल्पिक मार्ग से जाने हेतु निर्देशित किया जाएगा एवं मार्ग को स्टापर लगाकर प्रतिबंधित किया जाएगा।

