राजगढ़/ब्यावरा :– हाल ही मे संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव मैं आए परिणामों से भाजपा सहित आमजन मे खुशी की लहर है भारतीय जनता पार्टी ने 12 निकायों पर अपना परचम लहराया है भाजपा की जिले में जबरदस्त जीत है जो भाजपा के ऊर्जावान कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है जिले के 14 निकायों में से भाजपा को 12 निकायों मे ऐतिहासिक जीत मिली है
भाजपा जिला अध्यक्ष दिलवर यादव ने जीत पर कहा कि यह पार्टी संगठन की मजबूत रणनीति और कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है संगठन ही शक्ति है और कार्यकर्ता हमारी ताकत है भाजपा ने रणनीति से चुनाव लड़ा और हमें जीत मिली ।
विकास के एजेंडे को जनता के समक्ष रखा
जिलाध्यक्ष दिलवर यादव ने कहा कि हमने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को एजेंडे मे लेकर जनता के बीच रखकर हमने निकाय चुनाव लडा। श्री यादव ने बताया कि हमने हर वर्ग को सामान नजरों से देखा जमीनी कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला भाजपा सभी निकायों में परिषद बनाकर जिले के सभी नगर में विकास कार्य करेगी जिले की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया जनता भाजपा के साथ है जिला अध्यक्ष ने जिले के सभी मतदाताओं के प्रति आभार माना है।