सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम में मुस्कान ने 95% अंक लाकर क्या श्रेष्ठ प्रदर्शन

सीबीएसई 12 वीं के परीक्षा परिणाम में मुस्कान ने 95% अंक लाकर क्या श्रेष्ठ प्रदर्शन

Spread the love

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को आरके एकैडमी संस्था संचालक भावना दुबे सहित स्टाफ ने दी बधा

ब्यावरा/राजगढ़:– बोर्ड द्वारा जारी किए गए सीबीएससी परीक्षा परिणाम में आरके अकैडमी के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्था का नाम रोशन किया । आरके अकैडमी संस्था प्राचार्य भावना दुबे ने बताया कि विद्यालय के प्रियांशु वर्मा और मुस्कान चौरसिया ने 95% अंक प्रियंका चौहान ने 94% अनूप अग्रवाल में 91% एवं अक्षत बिरला कुशवाह ने 89% अंक पाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है
विद्यालय की इस उपलब्धि पर आर के एकेडमी संस्था प्राचार्य श्रीमती भावना दुबे सहित स्टाफ मुर्तजा सैफी अभिषेक भार्गव पंकज उपाध्याय प्रीति विजयवर्गीय किरण बैरागी शिबा मंसूरी देवराज दांगी सहित स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

राजगढ़ ब्यावरा