ब्यावरा/राजगढ़:–भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी व प्रदेश की मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा से पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने सौजन्य भेंट की। वरिष्ठ नेतृत्व को निकाय चुनाव में पार्टी को मिले जनादेश से अवगत कराया । पूर्व विधायक श्री पंवार व जिला उपाध्यक्ष शर्मा ने भोपाल प्रदेश कार्यालय पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया व पार्टी को मिली जीत से अवगत कराया राजग़ढ जिले में 14 में से 13 निकाय पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं के परिश्रम से पार्टी जीतने में सफल हुई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत व मशक्कत के बल पर हम 13 नगरपालिका व नगरपरिषदें जीत सके हैं। सभी निकायों में बहुमत से अधिक पार्षद पार्टी के जीते हैं। साथ ही उन्हें बताया कि जिला पंचायत व सभी जनपद पंचायतों में भी भारतीय जनता पार्टी के ही अध्यक्ष-उपाध्यक्ष बनेंगे साथ ही क्षेत्र की कुछ जनसमस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने निकायों की सफलता को लेकर पूर्व विधायक व जिला उपाध्यक्ष को मिठाई खिलाकर बधाई शुभकामनाएं दी व जनपद चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अग्रिम बधाई दी।