ब्यावरा:एसडीएम संजय उपाध्याय ने किया नरसिंह गौशाला का निरीक्षण

ब्यावरा:एसडीएम संजय उपाध्याय ने किया नरसिंह गौशाला का निरीक्षण


ब्यावरा/राजगढ़:–अनुविभागीय अधिकारी एसडीएम संजय उपाध्याय ने नगर में स्थित नरसिंह गौशाला का निरीक्षण किया, वहाँ जाकर गायों के रख रखाव,व खाने पीने की व्यवस्था को देखा और गायों की देखभाल के लिए उचित निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि नगर में तीन से चार गौशाला संचालित हो रही है मगर अक्सर देखा जा रहा है गोशाला के संचालकों में सेवा भाव कम बल्कि मेवा खाना ज्यादा नजर आ रहा है नगर की चर्चित गौशाला जिसमें आपको केवल दूध देती है गाय ही मिलेंगी, जबकि शासन प्रशासन के माध्यम से हजारों रुपए गायो की सेवा के लिए आते हैं कहां जाते हैं पता नहीं, ,,,? नगर की गली गली मोहल्ले मोहल्ले में भूखी प्यासी गाय भटकती रहती है, एबी रोड पर सड़कों के बीचो-बीच गाये बैठी रहती है जो आए दिन वाहन चालको के हाथो एक्सीडेंट का शिकार होती रहती है। कुछ समय पूर्व वैष्णो देवी मंदिर गौशाला का संचालन कुछ गो सेवकों द्वारा किया जाता था वहां के संचालक गण नगर की गली मोहल्लो मे घायल अवस्था में बैठी हुई गायों की प्राथमिक चिकित्सा पद्धति से सेवाएं की जाती थी तत्पश्चात वैष्णो देवी मंदिर प्रांगण स्थित गौशाला में ले जाकर उनका उपचार किया जाता था, मगर अब कोई गो सेवक नजर नहीं आता कुछ गो सेवक कभी-कभी सोशल मीडिया पर दिखावा करते जरूर नजर आते हैं
प्रशासन को चाहिए की सभी गौशाला का सप्ताह में दो बार निरीक्षण वाह जांच कर सड़कों पर घूम रही गायों को रखे जाने संबंधी निर्देश दिए जाये।

0Shares
राजगढ़ ब्यावरा